निर्वाचन ड्यूटी से किया इन्कार, 28 बीएलओ का रुकेगा वेतन – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 हापुड़। हापुड़ और सिंभावली ब्लॉक के 28 बीएलओ ने निर्वाचन ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में अब उप जिला मजिस्ट्रेट ने बीएसए को पत्र लिखा है। कार्य में लापरवाही बरतने पर इन सभी का अगस्त माह का वेतन व मानदेय रोकने की संस्तुति की गई है।

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के लिए विकास खंडवार ग्राम पंचायतों में बूथ स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके लिए 13 अगस्त को इन्हें तहसील सभागार कक्ष में प्रशिक्षण भी दिया गया, लेकिन हापुड़ और सिंभावली ब्लॉक के 28 शिक्षामित्र व सहायक अध्यापकों ने न तो प्रशिक्षण प्राप्त किया और न ही अभी तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त की है।

इस मामले में जब इन्हें फोन कर सामग्री प्राप्त करने के लिए कहा जाता है तो यह कार्य करने से इन्कार कर देते हैं। यहां तक कि निर्वाचन कार्य न करने के लिए आवेदन देने की बात कहते हैं। अब इन सभी बीएलओ के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि कार्य से मना करने वाले सभी 28 बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देश दिए गए हैं। सभी की रिपोर्ट भी मांगी गई है।

इनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश —

शिक्षामित्र बबली देवी, सुनील कुमार, प्रेमलता, गीता रानी, पबीशा, राजकुमारी, माधुरी शर्मा, सपना दीक्षित, शबनम प्रवीन और सहायक अध्यापक सुजाता रानी, संदीप कुमार, सोनिया सिंह, अंजू, नरगिस जहीर, रजनी, अंशु सिंह, पूनम, रानी वर्मा, आलिया खातून, सविता, बबीता, रंजना, संगीता गंगवार, ममता त्यागी, सीमा मलिक, रेनू वर्मा, संजय कुमारी, आकांक्षा कौशिक का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp