सरप्लस शिक्षक आज से करें आपत्ति

primarymaster.in


 प्रयागराज। जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 709 शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन होगा। वहीं, स्कूलों में 728 शिक्षकों की आवश्यकता है। पूर्व में 16 अगस्त को जारी सूची को संशोधित करते हुए बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में 696 सहायक अध्यापक और 37 प्रधानाध्यापक सरप्लस थे। संशोधित सूची में 666 सहायक अध्यापक और 36 प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं। वहीं, नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व की सूची के अनुसार, सात सहायक अध्यापक सरप्लस हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सरप्लस सहायक अध्यापकों के लिए 682 स्कूलों में आवश्यकता है। जबकि 36 स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की जरूरत है। नगर क्षेत्र में सात सरप्लस शिक्षकों के लिए 10 स्कूलों में आवश्यकता है। बीएसए का कहना है कि समायोजन में सरप्लस होने वाले शिक्षकों से आपत्ति लेकर तीन दिन में जनपदीय समिति के समक्ष रखते हुए आपत्ति का निराकरण कराया जाएगा।

सरप्लस शिक्षक आज से करें आपत्ति

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp