66 स्कूलों में नहीं हुए नए पंजीकरण , प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी

primarymaster.in


 प्रयागराज। नए सत्र का आगाज हो चुका है। कई बेसिक स्कूलों में अब तक नए पंजीयन की संख्या शून्य है। ऐसे विद्यालयों की संख्या 66 है जहां प्रेरणा पोर्टल के जरिए देखने पर एक भी नया पंजीयन नहीं दिखाई दे रहा है। स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण भी पूरा हो चुका है फिर भी इन स्कूलों में नामांकन न होने पर विभाग ने गंभीरता दिखाई है। नया नामांकन शून्य होने को शिक्षकों के कार्य को संतोषजनक न मानते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

सभी स्कूलों को बुधवार तक स्थिति सुधारने के लिए कहा गया है। विभाग का यह भी मानना है कि कुछ स्कूलों में हो सकता है पंजीयन हुआ हो लेकिन पोर्टल पर अपडेट न हो इसे देखते हुए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पोर्टल अपडेट न होने पर नए विद्यार्थियों को डीबीटी आदि का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्थिति को स्पष्ट करने के लिए हर स्तर पर जांच की जा रही है। प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के प्रोन्नत विद्यार्थियों का विवरण भी पोर्टल पर अपलोड करना है। पास आउट हो चुके छात्र-छात्राओं की प्रोन्नति सत्यापित किये जाने व उनके अभिभावकों के विवरण को भी देना है। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी खरीद के लिए धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के आधार सीडेड बैंक खाते में भेजी जाएगी।

66 स्कूलों में नहीं हुए नए पंजीकरण , प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp