नामांकन में लापरवाही पर 26 स्कूलों को नोटिस जारी
बिजनौर। परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक और शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी तय होने के बावजूद लापरवाही सामने आ रही है। जिले के 26 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसमें प्रगति बहुत धीमी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षामित्रों को नवीन नामांकन कराने के लिए जिम्मेदारी दी थी। इसके बावजूद 26 स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ। अप्रैल माह बीतने को है, लेकिन इन स्कूलों की प्रगति शून्य है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA