माध्यमिक शिक्षकों ने निदेशालय को घेरा – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


लखनऊ, । ऑनलाइन तबादले में मनमानी और ऑफलाइन तबादला सूची जारी न किये जाने से नाराज माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने सोमवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। उप्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा की अध्यक्षता में जुटे शिक्षकों ने नारेबाजी की।

 शिक्षकों ने ऑनलाइन तबादला सूची में नियमों की अनदेखी और ऑफलाइन तबादला सूची करने का दबाव बनाया है। सोहनलाल वर्मा ने ऑनलाइन तबादले की जारी की गई सूची पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मेरिट के आधार पर सूची जारी की जानी थी,लेकिन निदेशालय ने बिना मेरिट के 360 शिक्षकों की सूची जारी कर दी। अस्वीकार किये गए आवेदन का कारण भी नहीं बताया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने ऑफलाइन तबादला सूची जारी करने और ऑनलाइन तबादले के अस्वीकार किये गए आवेदनों को सार्वजनिक करने का ज्ञापन अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी को सौंपा। संगठन के महामंत्री राजीय यादव का कहना है कि निदेशालय ने ऑफलाइन और ऑनलाइन तबादले के आवेदन मांगे थे। 1200 से अधिक ऑनलाइन आवेदन आए थे, लेकिन 27 जून को 360 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी की गई। आरोप है कि तबादले मानक के अनुरूप नहीं किये गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा ने बताया कि ऑफलाइन तबादले के लिये प्रदेश भर के करीब एक हजार शिक्षकों की पत्रावलियां निदेशालय में लंबित पड़ी हैं।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp