सरकारी और निजी स्कूल आज से खुलेंगे, स्कूलों में करायी गई सफाई – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


lucknow शहर के सभी सरकारी, मिशनरी और सभी निजी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से खुल रहे हैं। नर्सरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के सभी बच्चों की कक्षाएं संचालित होंगी। स्कूलों ने पेयजल, शौचालय से लेकर साफ सफाई से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीआईओएस और बीएसए ने स्कूलों को समय से खोलने समेत सभी शिक्षकों के समय से पहुंचने के निर्देश जारी किये। साथ ही बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के आदेश दिये हैं। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक स्कूल चलो अभियान के तहत इलाके वार दाखिले से वंचित बच्चों को खोजेंगे। इनका स्कूलों में दाखिला कराएंगे।

ये भी पढ़ें – ARP महोदय की लिखित शिकायत पर मर्जर की प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में समस्त स्टाफ को कठोर चेतावनी

अधिकारी मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति देखेंगे। सोमवार को स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने विद्यालय परिसर और कक्षाओं में झाडू लगवायी। पेयजल, शौचालय दुरुस्त कराए। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में बढ़ी हुई घास और पेड़ों की डालियां कटवायी गईं। प्राइमरी स्कूलों में 19 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था। भीषण गर्मी के चलते बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्राइमरी स्कूलों में अवकाश 30 जून तक बढ़ा दिया था। हांलांकि शिक्षक नियमित आ रहे थे। जबकि माध्यमिक स्कूलों में 31 मई से 30 जून तक अवकाश था। हालांकि 21 मई से 10 जून तक स्कूल समर कैंप के आयोजन के चलते खोले गए थे। अब मंगलवार को स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे। स्कूल के सामने से नहीं उठा कूड़ा प्राइमरी स्कूल चिनहट द्वितीय में सोमवार को स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों की सुरक्षा को लेकर यहां बढ़ी हुई घास और पड़ों की डालियां काटी गईं। हालांकि स्कूल के बाहर बाउंडी के पास कूड़े से भरी डेलिया खड़ी थी। 26 जून को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान कूड़े का ढ़ेर मिलने पर नाराजगी जतायी थी।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp