पटना, कार्यालय संवाददाता। सूबे के 12,810 शिक्षक बच्चों को पाठ पढ़ाने और समझाने की कला सीखेंगे। ताकि बच्चों की भाषा और गणित पर पकड़ बन सके। बच्चों के पढ़ने और लिखने का कौशल विकसित हो।
इस बाबत राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों के इन शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें पहली से पांचवीं तक के शिक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षण संबंधित जिले से निर्धारित प्रशिक्षण संस्थानों में मिलेगा। पाठ को पढ़ने और समझने, लिखने और सरल गणितीय संचालन करने की क्षमता के संबंध में शिक्षकों को बताया जाएगा।
■ सूबे के 12,810 शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
■ पहली से 5 वीं के बच्चों को नवाचारी तरीके से पढ़ाएंगे
पटना के 1280 शिक्षक प्रशिक्षण में होंगे शामिल
प्रशिक्षण बाद यह शिक्षक बच्चों को स्कूलों में नवाचारी तरीके से पढ़ाएंगे। दूसरी तरफ इसके लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण की ओर से 26 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है। संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को जिला की ओर से निर्धारित प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करनी है। 28 जुलाई को शिक्षक निर्धारित शिक्षण संस्थानों में अपना योगदान करेंगे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA