संघर्षशील शिक्षकों एवं छात्रों के अभिभावकों के लिए एक बड़ा संदेश है ✍️ हिमांशु राणा – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

संघर्षशील शिक्षकों एवं छात्रों के अभिभावकों के लिए एक बड़ा संदेश है 

वर्तमान सरकार का रवैया आप जानते ही हैं इसलिए कहने में गुरेज नहीं कि अभी भी इसके पीछे क्या पैंतरा अपना सकते हैं इसका कोई भरोसा नहीं है । 

सर्वप्रथम आप ये जान लीजिए कि सत्ता के मंत्री अधिकारी आदि ने अपना आदेश वापिस नहीं लिया है केवल अभी भी नई शिक्षा नीति के अनुसार पैर पसार रहे हैं । नई शिक्षा नीति जो कि केंद्र सरकार (कैबिनेट) ने वर्ष 2020 में बनाई थी और ये नीति एक अनपढ़ आदमी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की सिफारिश पर बनी है जिसमें शिक्षा के उन्नयन हेतु विद्यालयों को बंद करने की बात कही गई है और ऐसा नहीं है ये केवल उत्तर प्रदेश में हो रहा है ये चीज समूचे देश के लिए है उदाहरण के तौर पर राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा आदि जगह पर ये सब हुआ है । अब तक समूचे देश में 89444 विद्यालय बंद कर दिए हैं जिनमें से 28% यूपी में हुए हैं इसके अलावा देश में कुल निजी विद्यालय जो खोले गए हैं उनका 45% यूपी में हुआ है । 

 इनका सीधा सा प्लान है कि क्लस्टर पर एक सरकारी विद्यालय होगा और उसको समय रहते निजी विद्यालय से मर्ज कर दिया जाएगा clause 7.10 of NEP । 

मैं कहता आ रहा हूं ये जीत आंशिक है जब तक जड़ नहीं काटी जाएगी तब तक कुछ न होगा , पहली बात तो ये कि सब चिल्ला रहे हैं कि 50 से कम संख्या वाले बंद होंगे ये डेटा कहां से आया ये तो 16 जून 2025 के आदेश में भी नहीं है। 

ये केवल शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों को dismantle करने का प्रयास है इनका वरना आप सोचिए ये अब जागे हैं इतने दिन से कहां थे अधिकारी मंत्री आदि ? 

आपका निशाना है शासनादेश को रद्द करवाना वरना कल रात आया कि मर्ज हुए विद्यालय वाले शिक्षक भी समायोजन में प्रतिभाग करें और अब ये । 

ये आपकी पूर्ण रूप से विजय नहीं है , वो तब होगी जब इनके आदेश और नई शिक्षा नीति पर कुठाराघात होगा । 

शिक्षा मंत्री के आज के बयान से आपकी moral victory तो हुई है पर अब हमें status quo anti करवाना होगा और इनकी नीति को रद्द करवाया जाए । 

लड़ाई लंबी है और लड़नी होगी 

खुशी है कुछ तो स्कूल हमारे भारत के भविष्य के वापिस हुए लेकिन अधूरी है जिसको पूर्ण रूप से हमें प्राप्त करनी है 

आपकी राणा टीम लगी हुई है लखनऊ से दिल्ली तक बस आप साथ दीजिए सहयोग बनाए रखिए क्योंकि ये सरकार की चाल है इसको आप जान लीजिए 

लड़ेंगे और जीतेंगे 

#rana 

ये संदेश अधिक से अधिक शेयर करें 🙏🏻

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp