लखनऊ, । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि अभियान चलाकर स्कूल, कालेज, छात्रावास के आसपास हॉटस्पॉट चिह्नित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों के सेवन और बिक्री पर रोक लगाई जाए।
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि दूसरे स्थान पर हॉटस्पॉट न बन पाए।
मुख्य सचिव सोवार को एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए। सभी संबंधित विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित कराए जाए।
मुख्य सचिव को बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए थे, कार्रवाई के बाद यह संख्या अब 44 रह गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा. हरिओम, सचिव गृह डा. संजीव गुप्ता, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद सहित उपस्थित थे।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA