प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ आधारित 150 सवाल

primarymaster.in

Updated on:


 प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप शुक्रवार को जारी कर दिया। विषयवार पाठ्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

आयोग की ओर से 2023 में विज्ञापन जारी कर कुल 12 विषयों में प्रवक्ता के 127 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है, जिसका प्रारूप

उत्तर प्रदेश संक सेवा आयोग

भी जारी कर दिया।

आयोग की ओर से जारी प्रारूप के अनुसार प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ आधारित कुल 150 प्रश्न होंगे। इनमें से खंड अ में 30 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। वहीं खंड खर में 120 सवाल संबंधित विषय के होंगे। सभी प्रश्न के लिए एक-एक अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।

स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 17 तक

प्रयागराज। स्टाफ नर्स आयुर्वेद एवं यूनानी (महिला / पुरुष) मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसका प्रक्रिया भी जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आवेदन की प्रिंट कॉपी भी 24 जनवरी तक जमा करनी होगी। ब्यूरो

पीसीएस प्री की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाए

प्रयागराज। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की गई। प्रतियोगियों ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ ही संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की। ताकि, अभ्यर्थियों को उत्तर की बाबत जानकारी हो सके। उन्होंने गलत प्रश्न और जवाब के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत पांडेय, आशुतोष पांडेय, कर्नल मिश्रा, देवेश, सत्यम आदि शामिल रहे। ब्यूरो

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ आधारित 150 सवाल

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp