200 पदों पर परीक्षा के लिए 6794 पात्र

primarymaster.in

Updated on:


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं के लिए आए हुए आवेदनों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) स्कोर के आधार पर गुरुवार को कटऑफ तय करते हुए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-तीन के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 के कटऑफ के आधार पर अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करते हुए 15 गुना 6794 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। इसी तरह सचिव श्रेणी तीन ग्रेड दो के 134 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 3618 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया है।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इस संबंध में गुरुवार को सूचना जारी की गई। इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ँ३३स्र२://४स्र्र२२२ू.ॅ५.ल्ल पूरी लिस्ट देख सकते हैं। आयोग ने कटऑफ की पूरी लिस्ट इस पर अपलोड कर दी है।

200 पदों पर परीक्षा के लिए 6794 पात्र

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp