यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 का मूल्यांकन पूरा, अप्रैल के अंत में रिजल्ट

primarymaster.in

Updated on:


 यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 का मूल्यांकन पूरा, अप्रैल के अंत में रिजल्ट

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार को पूरा हो गया। परिणाम अप्रैल के अंत में जारी होने की उम्मीद है।

यूपी बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू कराया था। इसके लिए प्रदेशभर में 261 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कुल 1,43,473 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। पहले दिन आधे

परीक्षक अनुपस्थित थे। लेकिन, छह फीसदी कॉपियां जांच ली गई थीं। बाद में परीक्षकों की संख्या बढ़ने से मूल्यांकन कार्य भी तेज हो गया।

बोर्ड ने तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कार्य दो अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। पहले सात दिनों में 75 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। एक अप्रैल तक 261 में से 257 केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया गया। वहीं, दो अप्रैल को बाकी चार केंद्रों में शेष

रह गईं तकरीबन पांच हजार कॉपियां भी जांच ली गईं। ऐसे में बोर्ड ने निर्धारित तिथि तक मूल्यांकन कार्य पूरा करा लिया।

मूल्यांकन कार्य पूरा होते ही यूपी बोर्ड के अफसर सात व आठ अप्रैल को छूटे परीक्षार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गए हैं। यह परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी होने के साथ ही कंप्यूटर एजेंसियों में ओएमआर शीट का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परिणाम अप्रैल के अंत में संभावित है।

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 का मूल्यांकन पूरा, अप्रैल के अंत में रिजल्ट

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Huebhdhdj

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp