गर्मी व लू को देखते हुए अब स्कूलों में प्रात: कालीन सत्र चलाएं
लखनऊ। प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरुप्रसाद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गर्मी व लू को देखते हुए दैनिक मजदूरों के काम समय में अपराह्न 12 से 3 बजे के बीच छूट दी जाए और स्कूलों के समय में परिवर्तन कर प्रातः कालीन सत्र चलाए जाएं। बचाव के लिए दवाओं का भी इंतजाम रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तापमान में वृद्धि हो रही है इसलिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। भीषण गर्मी व लू को देखते हुए प्रमुख मार्गों और अन्य प्रमुख स्थानों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। लोगों को बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
अनावश्यक बिजली की कटौती न की जाए।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली पूर्व चेतावनियों के आधार पर अलर्ट रहकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के जिलों द्वारा मौसम संबंधी अलर्ट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के जिलों में पेयजल संकट के दृष्टिगत टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति के निर्देश दिए। टैंकरों की निगरानी जीपीएस टैªकर डिवाइस से की जाए। खुले पार्कों में छाया की समुचित व्यवस्था की जाए।
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगवाए जाएं। हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छायादार स्थलों को विकसित किया जाए। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में भीषण गर्मी व लू के कारण अचानक भर्ती होने वाले मरीजों के लिए उपयुक्त दवाओं का समुचित स्टाक रखें।
स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की समुचित व्यवस्था की जाए। शॉर्ट सर्किट व चिंगारी से आग लगने की घटनाओं की संभावनाओं के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को अत्यधिक सचेत रहने का निर्देश दिया।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA