छात्र को पीटने पर प्रधानाध्यापक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
कोखराज कोतवाली के शहजादपुर स्थित निजी स्कूल में छात्र को बंधक बनाकर पिटाई करने के आरोपी प्रधानाध्यापक, प्रबंधक व शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मीरापुर निवासी निशा देवी ने बताया कि उनका बेटा अंश शहजादपुर स्थित केसी काॅन्वेंट स्कूल में कक्षा चार की पढ़ाई करता है।
मंगलवार को पढ़ाई के आखिरी घंटे में प्रधानाध्यापक अजय मौर्य, प्रबंधक पीयूष शुक्ला व शिक्षिका प्रतिमा ने बेटे अंश को कार्यालय बुलाया और बंद कर तीनों ने उसकी पिटाई की। बिना गलती पिटाई को लेकर छात्र बार-बार हाथ जोड़ता रहा, लेकिन शिक्षक नहीं मानें। घर पहुंचे अंश ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई। शरीर पर जख्म के निशान देख परिजनों के होश उड़ गए।
पीड़ित ने बीईओ कड़ा के अलावा पुलिस से भी शिकायत की है। थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपों की जांच की जाएगी। सही तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA