सभी स्कूल अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजें तक खुलेंगे – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

सभी स्कूल अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजें तक खुलेंगे

शामली, 

एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पढाई शूरू होने से रौनक लौटेगी। मंगलवार से माध्यमिक एवं सीबीएसई स्कूल पूर्ण रूप से खुल जाएंगे। स्कूल स्टाफ के साथ साथ छात्र-छात्राएं भी स्कूलों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पठन-पाठन का कार्य करेगें। मंगलवार को समाप्त हुई एक माह की ग्रीष्म काल की छुट्टी के अब फिर से सभी परिषदीय विद्यालयों व सभी एडिड स्कूलों में बच्चों के पठन पाठन का कार्य शूरू होने से रौनक लौटेगी। इन सभी विद्यालयों में जून का ग्रीष्मकालीन अवकाश कल खत्म हो गया है। 30 जून तक के अवकाश का सोमवार आखिरी दिन था।

बच्चों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समरकैंप के बाद परिवार व रिश्तेदारों में छुट्टी का आनंद लिया, लेकिन बच्चों के इस आनंद का आज आखिरी दिन है। मंगलवार से नियमित रूप से स्कूल खुलने के साथ बच्चों की पढ़ाई शुरू होंगी। दुल्लाखेडी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव ने बताया है कि बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून को खत्म हो रहा है। मंगलवार से विद्यालय अपने निधारित समय से खुलेंगे। स्कूलों में सफाई अभियान आज चलेगा, ताकि एक जुलाई से बच्चे अपनी कक्षाओं में प्रोपर रूप से बैठकर पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा एडिड विद्यालयों में भी कल से कक्षाएं शुरू होंगे। कोट- एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजें तक खुलेंगे। जिसके चलते बच्चों को पढाने का कार्य भी मंगलवार से ही शुरू हो जाएगा। विकास कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ऊन

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp