बीएलओ के काम में लापरवाही पर शिक्षक निलंबित – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

बावन। बीएलओ के काम में लापरवाही पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए शिक्षक को सोनेपुर गांव में बीएलओ की जिम्मेदारी मिली थी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण काम में लापरवाही की शिकायत सवायजपुर एसडीएम को मिली थी। ब्लॉक बावन के सोनेपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अमित कुमार पांडेय को उसी गांव में बीएलओ बनाया गया था। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में दिशा-निर्देशों का पालन न करने की शिकायत पर सवायजपुर एसडीएम ने जांच कराई। 

खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुमार श्रीवास्तव ने जांच की जिसमें शिक्षक अमित कुमार पांडेय दोषी पाए गए। सवायजपुर एसडीएम ने सदर एसडीएम को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर बावन बीआरसी से संबद्ध किया। टोडरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp