जॉइनिंग व रिलीविंग आदेश के संबंध में : अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन 2025 26 के सम्बन्ध मे। – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

विषय अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन 2025 26 के सम्बन्ध मे।

उपर्युक्त विषयक कार्यालय सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश बे०शि०प०/7395/2025-26 दिनांक 30.06.2025 के द्वारा शासनादेश पत्राक संख्या 68-5099/138/2023- अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)/971264/2025 दिनांक 23.05.2025 तथा परिषद के पत्र संख्या बे०शि०प०/6357-6437/2024-25 दिनांक 16.06.2025 के अनुपालन में परिषदय विद्यालयो में नामांकित छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित के दृष्टिगत निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मान-मानको के आधार पर इस हेतु निर्दिष्ट बेबसाइट पर शिक्षको द्वारा किये गये ऑनलाईन आवेदन मे उनके द्वारा स्वेच्छा से दिये गये विद्यालयों के विकल्प की वरीयताकम में निम्नवत स्थानान्तरित किया गया है।

अतः उक्त के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद बिजनौर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ की स्थानान्तरित सूची सलग्नकर इस आशय के साथ प्रेषित है कि आप अपने अपने विकास क्षेत्र के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ससमय कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें।

संलग्न उपरोक्तानुसार स्थानान्तरित सूची।

*अन्तःजनपदीय सरप्लस ट्रांसफर में प्रत्येक दशा में कार्यमुक्त होना ही है, यानी अनिवार्य रूप से आपकी कार्यमुक्ति होनी है।*

*हमने पहले ही अवगत करा दिया था कि स्वेच्छा से आप विकल्प भर रहे हैं ,कोई बाध्य नहीं कर रहा ,इसलिये ट्रांसफर होने पर आपको जाना ही होगा।*

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp