प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ओटीआर नंबर की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो, पहचान पत्र की मूल एवं फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना होगा।
पीसीएस के लिए कुल 326387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों में कुल 1435 परीक्षा केंद्र
बनाए गए हैं। प्रयागराज में 67 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अब आयोग की ओर से मंगलवार को अभ्यर्थियों के प्रवेश जारी कर दिए गए। 12 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे एवं दिन में 2:30 से 4:30 बजे के बीच आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA