निलंबन की सूचना पर एक शिक्षक की हालत बिगड़ी – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 चंदौसी। ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रदेशव्यापी धरने में शामिल अलीगढ़ के बाढ़ौन स्थित मोहिनी आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक शुभेंदु शरण त्रिपाठी को मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कॉलेज में गैरहाजिर मिलने पर प्राधिकृत नियंत्रण ने निलंबित कर दिया।

जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह 10 बजे करीब शिक्षक की हालत बिगड़ने लगी। शिक्षक का ब्लड प्रेशर लो हो गया था। साथी शिक्षकों ने शिक्षक का पास के निजी अस्पताल में उपचार कराया और हालत में सुधार होने पर धरना स्थल ले आए।

शाम करीब तीन बजे डीएम और एसपी की उपस्थिति में धरना पालिका कार्यालय परिसर में शिफ्ट होने की सहमति के बाद भी बीमार शिक्षक धरने से नहीं उठे और अविलंब स्थानांतरण सूची जारी होने की मांग को लेकर अड़े रहे। काफी प्रयास के बाद साथी शिक्षकों ने शिक्षक को मनाया और एंबुलेंस से पालिका कार्यालय परिसर ले गए।

धरने को समर्थन देने पहुंचे शर्मा गुट के पदाधिकारी :

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला मंत्री अमरोहा बालकराम, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अतुल पंडित, प्रदेश मंत्री जीपी सिंह, मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अमरोहा केपी सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि वाहिद हुसैन, प्रधानाचार्य कीर्ति कुशवाह, ऊषा उपाध्याय, मुकेश शर्मा, अनवर परवेज धरना स्थल पर पहुंचे और समर्थन दिया।

ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक धरना दे रहे हैं। प्रशासन ने जनपद संभल में धारा 163 लागू होने की बात कहते हुए किसी के आवास पर धरना समाप्त करने व अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही है। मंत्री जी ने चार बार शिक्षकों को आश्वासन दिया और फिर खुद ही मुकर गईं। डॉ. उमेश त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट)

धरने पर बैठे शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि धरना समाप्त किया जाए या फिर दूसरे स्थान पर कंपनी बाग में शिफ्ट किया जाए। किसी के आवास पर इस तरह से धरने पर बैठना उचित नहीं है। मंत्री जी ने भी शिक्षकों को आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने धरना शिफ्ट कर लिया है। – राजेंद्र पैंसिया, डीएम, संभल

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp