दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारकों और किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। साथ ही गेहूं का एमएसपी 160 रुपये बढ़ाकर 2585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
डीए और डीआर में बढ़ोतरी के फैसले का 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डीए और डीआर में की गई बढ़ोतरी एक जुलाई 2025 से लागू होगी। इसका मतलब है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया (एरियर्स) अक्तूबर के वेतन और पेंशन के साथ मिलेगा। यह त्योहार से पहले कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बोनस से कम नहीं होगा। केंद्र सरकार डीए और डीआर के मद में 10,084 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। सामान्य तौर पर सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) भत्तों में बढ़ोतरी करती है, लेकिन इस बार बीते दो महीने से केंद्रीय कर्मी महंगाई भत्ता घोषित होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब दिवाली से पहले जाकर पूरा हुआ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा डीए और महंगाई राहत में वृद्धिके फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह विजयादशमी की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कर्मियों और उनके परिवार के लिए प्रधानमंत्री की ओर से एक उपहार है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA