इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कक्षा छह से कक्षा 12 तक के 2,80,747 छात्रों ने इस बार आवेदन किया है। बीते वर्ष 2,10,347 विद्यार्थियों ने नामांकन किया था। ऐसे में इस बार 70,400 फॉर्म अधिक भरे गए हैं। बीते वर्ष भी यूपी पहले नंबर पर था। देश में दूसरे नंबर पर राजस्थान में 1,41,142 और तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 1,01,656 फॉर्म भरे गए हैं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक व इंस्पायर मानक योजना के राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि देश भर में सर्वाधिक आवेदन करने वाले 50 जिलों में से 21 जिले यूपी के हैं। बीते साल टॉप 50 में 12 जिले ही थे। ऐसे में इस बार नौ और जिलों ने इसमें स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सभी बोर्डों के कक्षा छह से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और नवाचार के लिए प्रेरित करने को इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
विद्यार्थियों के नव विचारों से नए अविष्कार हो सकें इसके लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। बीते वर्ष भी यूपी पहले नंबर पर था और राजस्थान को दूसरा स्थान मिला था। अब इस बार यूपी में ज्यादा छात्रों ने उत्साह दिखाया है।
लखनऊ मण्डल से रिकार्ड 33485 नामांकन
लखनऊ। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर मॉनक योजना में लखनऊ मण्डल ने रिकार्ड 33485 नामांकन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने योजना में सबसे अधिक लखनऊ से 6677 नामांकन हुए हैं। दूसरे नम्बर हरदोई से 6650, लखीमपुर खीरी से 5535,उन्नाव से 5519, सीतापुर से 5100 व रायबरेली से 4004 नामांकन हुए हैं। योजना में 15 जून से नामांकन चल रहे थे। 30 सितम्बर रात 12 बजे मण्डल के सभी जिलों ने सर्वाधिक नामांकन किये हैं।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA