झांसी। शासन ने शनिवार तक बुंदेलखंड विवि (बीयू) को बीएड की काउंसलिंग पांच अगस्त से कराने की अनुमति नहीं दी। इसकी वजह बीयू समेत कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी न करना है। कुलसचिव का कहना है कि अब पांच अगस्त से काउंसलिंग संभव नहीं है।
बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने शासन को पांच अगस्त से काउंसलिंग कराने का कार्यक्रम भेजा था। पहले चरण की काउंसलिंग पांच से 22 अगस्त, दूसरे चरण की 24 से 31 अगस्त तक प्रस्तावित थी। एक से छह सितंबर तक पूल काउंसलिंग और फिर डायरेक्ट एडमिशन होने थे। शासन से प्रस्ताव पर मुहर लगने का संकेत मिलने पर विवि प्रशासन ने सीपीएमटी बिल्डिंग में कंट्रोल रूम बनाने और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का भी खाका तैयार कर लिया था। विवि प्रशासन शनिवार तक स्वीकृति मिलने का इंतजार करता रहा, मगर ऐसा नहीं हो सका। ब्यूरो
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA