झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है, जो 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। तय किया है कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
शासन ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कम पंजीकरण होने पर अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। 25 मार्च तक फार्म भरने पर सामान्य पंजीकरण शुल्क देना होगा। 26 से एक अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भरा जाएगा।
वहीं, प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बनाने के लिए शिक्षकों की टीमें लग गई हैं। सूत्रों का कहना है फिलहाल तय किया गया है कि
प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। यदि किसी जिले में परीक्षार्थियों की संख्या कम होती है, तो उनके परीक्षा केंद्र नजदीकी जिले में बनेंगे।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रदेश को-आर्डीनेटर डॉ. सुनील
त्रिवेदी ने बताया कि 2.14 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया है, जिसमें से 1.58 लाख ने फीस जमा करके फार्म सम्मिट कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि का आवेदकों काफी इंतजार था। फिलहाल सभी तैयारी में जुटे हैं। साथ ही परीक्षा के संभावित केंद्रों पर तैयारी की जा रही हैं।
तीन दिन से पंजीकरण की रफ्तार कम
झांसी। पिछले तीन दिन से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। जिसकी वजह से बमुश्किल चार हजार विद्यार्थियों ने ही पंजीकरण कराया है। डॉ. सुनील त्रिवेदी का कहना है कि होली की वजह से पंजीकरण की रफ्तार कम हुई है, जो 17 मार्च से तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। ब्यूरो
दो प्रति में निकालें प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी को वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र दो प्रति में निकालना होगा। दोनों ही प्रति पर फोटो लगाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। एक प्रति परीक्षा के दौरान जमा कराई जाएगी जबकि दूसरी काउंसलिंग के समय दिखानी होगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA