जिले को मिले 207 नए शिक्षक, दस्तावेज जांच के लिए पांच कमेटियां गठित

primarymaster.in

Updated on:


 

फतेहाबाद। राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर कुछ राहत मिली है। जिले को 207 नवचयनित टीजीटी अलॉट हुए हैं। शिक्षक भर्ती को लेकर पिछले दिनों परिणाम जारी किया गया था। मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं। नवचयनित टीजीटी की ज्वाइनिंग को लेकर बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच होगी।

इसको लेकर डीईईओ ने पांच कमेटियों का गठन किया है। प्रत्येक कमेटी में प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों को शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले को टीजीटी इंग्लिश के 60, फिजिकल एजुकेशन के 31, विज्ञान के 72, पंजाबी के 19 और संस्कृत के 25 शिक्षक मिले हैं।

दस्तावेज जांच के लिए ये बनाई कमेटी

टीजीटी विज्ञान

विजय कुमार, प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल झलनियां

जितेंद्र कुमार, विज्ञान अध्यापक, राजकीय मिडिल स्कूल बहबलपुर

सरबजीत सिहं, टीजीटी गणित, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीघड़

टीजीटी इंग्लिश

कृष्ण कुमार, प्रिंसिपल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरड़ाना

नरेश कुमार, पीजीटी इंग्लिश, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीघड़

दीपक कुमार, पीजीटी इंग्लिश, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरड़ाना

टीजीटी शारीरिक शिक्षा

सतीश कुमार, हेड मास्टर, राजकीय मिडिल स्कूल भिरड़ाना

गौरीशंकर, टीजीटी फिजिकल एजुकेशन, राजकीय मिडिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद

राजेश कुमार, टीजीटी फिजिकल एजुकेशन, राजकीय मिडिल स्कूल माजरा

टीजीटी संस्कृत

सतीश कुमार, पीजीटी हिंदी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनगांव

ओमप्रकाश, हेड मास्टर, राजकीय मिडिल स्कूल सरवरपुर

नैनपाल, हेड मास्टर, राजकीय मिडिल स्कूल मल्हड़

टीजीटी पंजाबी

रवि कुमार, पीजीटी पंजाबी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद

कुलविंद्र, पीजीटी पंजाबी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जांडवाला सोत्तर

मनोज सरदाना, टीजीटी पंजाबी, राजकीय मिडिल स्कूल अकांवाली

जिले को अलग-अलग विषयों के टीजीटी मिले हैं। इनकी ज्वाइनिंग को लेकर दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इसको लेकर कमेटियों का गठन कर दिया गया है।

– वेद सिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

Primary ka master: जिले को मिले 207 नए शिक्षक, दस्तावेज जांच के लिए पांच कमेटियां गठित

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp