एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 14 दिन में ढाई लाख ओटीआर – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

प्रयागराज। बहुप्रतीक्षित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में इस बार आवेदनों की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है। आवेदन शुरू होने से पहले 14 दिन में ढाई लाख नए अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ गए हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहल इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन नहीं हुए।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सात साल बाद आया है। इससे पहले मार्च 2018 में 10,768 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस बार 7,466 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें पुरु पुरुष वर्ग के 4,860, महिला वर्ग के 2,525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद हैं।

*

28 जुलाई से ऑनलाइन

आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। इससे पहले आयोग ने 14 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था और अभ्यर्थियों को सलाह दी थी कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टीम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि बिना ओटीआर के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

14 जुलाई से पहले तकरीबन 21.75 लाख अभ्यर्थी ओटीआर के माध्यम से आयोग से जुड़े चुके थे और तीन माह से यह संख्या स्थिर थी। आयोग ने संक्षिप्त विज्ञापन के माध्यम से जैसे ही भर्ती शुरू करने की घोषणा की, ओटीआर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी।

यह संख्या बढ़कर मंगलवार शाम तक 24,22,534 हो गई है। संक्षिप्त से लेकर विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बीच 14 दिनों के दौरान तकरीबन ढाई लाख नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

अब तक समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए सर्वाधिक 10,76,004 आवेदन आए थे।

आयोग के सूत्रों का कहना है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में

आवेदनों की संख्या का रिकॉर्ड टूट सकता है।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp