पडरौना। बीएसए ने सोमवार को कंपोजिट विद्यालय सुखपुरा समेत अन्य विद्यालयों के अलावा विशनपुरा बीआरसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ, शिक्षक और बीआरसी कर्मी अनुपस्थित मिले। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए डाॅ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि सोमवार को कंपोजिटविद्यालय सुखपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक नीतू यादव, रीमा सिंह व परिचारक मालती अनुपस्थित मिलीं। स्कूल में समय से पहले छुट्टी कर दी गई थी। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों तथा परिचारक का निरीक्षण के एक दिन का वेतन रोकने तथा पूरे स्टाफ को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA