दीपावली से पहले रसोइयों को मानदेय का भुगतान, तीन माह का मिलेगा एकमुश्त – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


झांसी: परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त स्कूलों, राजकीय इंटर कॉलेजों और मदरसों समेत जिले के 1528 स्कूलों में कार्यरत 3938 रसोइयों को दीपावली से पूर्व मानदेय भुगतान की राहत मिलने जा रही है। शासन ने लंबित राशि जारी कर दी है, जिसके तहत तीन माह का मानदेय एक साथ प्रदान किया जाएगा।


विद्यालयों में मध्याह्न भोजन तैयार करने वाले रसोइयों को प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। आखिरी बार इनका भुगतान अप्रैल माह में हुआ था। मई और जून में ग्रीष्मावकाश होने के कारण मानदेय नहीं दिया गया। जुलाई से स्कूल खुलने के बाद भी बजट की कमी के चलते भुगतान अटका रहा और अगस्त में भी राशि उपलब्ध नहीं हुई।

अब शासन से आवंटन प्राप्त हो चुका है। बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर तीनों माह का मानदेय दीपावली से पहले ही एकमुश्त जारी कर दिया जाएगा।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp