कमजोर बच्चों को आगे न बैठाने पर शिक्षिका पर गिरी गाज, डीएम ने दिए नोटिस के निर्देश – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


लखीमपुर खीरी: जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुधवार को फूलबेहड़ विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों दुर्गापुर, बन्नी और कुसमौरी का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कक्षाओं की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति और मिड-डे मील की गुणवत्ता देखी। कई खामियां मिलने पर उन्होंने शिक्षकों और स्टाफ को फटकार लगाई।

प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर

निरीक्षण के दौरान यहाँ 40 पंजीकृत बच्चों में केवल 18 ही उपस्थित मिले। डीएम ने अभिभावकों से संवाद स्थापित कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से किताबें पढ़वाईं और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को टॉफी और चॉकलेट देकर उत्साहित किया।

संविलियन विद्यालय बन्नी

यहाँ 272 पंजीकृत बच्चों में से केवल 150 छात्र उपस्थित थे। साथ ही कमजोर बच्चों को आगे बैठाने के निर्देश का पालन नहीं हुआ। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और सहायक अध्यापिका आराधना मिश्रा पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसमौरी

बाथरूम में पानी की व्यवस्था पूरी तरह ठप मिली और टंकियां भी नहीं थीं। डीएम ने सख्त फटकार लगाई और विद्यालय परिसर में उगी घास तुरंत कटवाने के निर्देश दिए। शिक्षक डायरी में 14, 15 और 16 सितंबर का विवरण अनुपलब्ध मिलने पर उन्होंने इसे समय से भरने की हिदायत दी।

डीएम के निर्देश

डीएम ने सभी बीडीओ को आदेश दिया कि “सेवा पखवाड़ा” के दौरान विद्यालयों में शौचालयों की हर कमी दूर की जाए और उन्हें पूरी तरह कार्यात्मक बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कई विद्यालयों के शौचालयों में पानी की आपूर्ति बंद थी, ताले जड़े मिले या उनमें गंदगी व्याप्त थी। डीएम ने कहा कि बीडीओ स्वयं हर 15 दिन पर नियमित निरीक्षण करें।

इस औचक निरीक्षण में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह और बीडीओ फूलबेहड़ सुमित कुमार सिंह भी साथ मौजूद रहे।

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp