स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एससीओ बनने का अवसर, वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये

primarymaster.in

Updated on:


 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एससीओ (स्पेशललिस्ट कैडर ऑफिसर) के चार पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी भर्तियां मैनेजमेंट मिडिल ग्रेड स्केल- III में होंगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए / पीजीडीएम / पीजीपीएम/ मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो।

वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये ।

आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष ।

चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

शुल्क 750 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

अंतिम तिथि 26 मार्च 2025

आधिकारिक वेबसाइट https// sbi.co.in

Job in SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एससीओ बनने का अवसर, वेतन 85,920 से 1,05,280 रुपये

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp