चित्रकूट। यूपी बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्र छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिका में कभी कभार रुपये भी रख देते हैं। इन रुपयों शिक्षक या कर्मचारी निकाल रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं को एक कक्ष में बेतरतीब ढंग से रखना व उनकी इस तरह की छंटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया गया कि मुख्यालय के एक कॉलेज के कक्ष में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की मौजूदगी में यह खेल चल रहा है। हालंकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शहर के एक प्रमुख इंटर कॉलेज में इंटरमीडियट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन हुआ। संकलन कक्ष में जब कक्ष निरीक्षक व ड्यूटीरत अन्य अधिकारियों की देखरेख में क्रमबद्ध किया जाता है, उसी समय कॉपियों के पन्ने पलटते हुए कई को देखा जा रहा है। एक शिक्षक या अन्य कर्मचारी कुछ कॉपियों को पलट कर उसमें रखी सामग्री निकालकर जेब में रख रहा है। यह भी दावा है कि यह कॉपियों में छात्रों द्वारा रखे गये रुपये हैं जिन्हें निकाला गया है।
इस संबंध में डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कॉपियों के पन्ने पलटना तो नहीं चाहिए। उसमें कोई भी सामग्री रखना भी गलत है। यदि कोई छात्र ने कॉपी में रुपये रखे हैं तो उसके रोल नंबर से जानकारी कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। संकलन कक्ष में इस तरह के वीडियो की जानकारी नहीं है। उन्होंने वीडियो देखा नहीं है। यदि कॉपियों से संकलन कक्ष में रुपये या कुछ और सामग्री निकाली जा रही है तो यह भी गलत है। इसकी जानकारी की जाएगी।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA