पेंशन योजना (UPS) की का सारांश

primarymaster.in


 *पेंशन योजना (UPS) का सारांश*  

*1. पेंशन का निर्धारण* 

पेंशन की गणना निम्नलिखित तरीके से की जाएगी:  

– *सुनिश्चित भुगतान* = (अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50%) × (सेवा अवधि के महीनों की संख्या / 300)  

– यदि गणना की गई राशि ₹10,000 से कम आती है, तो न्यूनतम गारंटीड पेंशन ₹10,000 प्रति माह होगी।  

– यदि सेवा 10 वर्ष से अधिक लेकिन 25 वर्ष से कम है, तो आनुपातिक पेंशन दी जाएगी।  

*2. एम्प्लाई और एम्प्लॉयर का योगदान*  

– कर्मचारी को अपने मूल वेतन (जिसमें गैर-प्रैक्टिसिंग भत्ता भी शामिल है, यदि लागू हो) और महंगाई भत्ते का *10% योगदान* देना होगा।  

– केंद्र सरकार (नियोक्ता) द्वारा कर्मचारी के योगदान के बराबर *10% का योगदान* दिया जाएगा।  

*3. रिटायरमेंट पर प्राप्त होने वाली धनराशि*

– *एकमुश्त भुगतान* = (अंतिम वेतन + महंगाई भत्ता) ÷ 10 × पूरी की गई छह महीने की सेवा अवधि  

– उदाहरण: यदि अंतिम वेतन ₹53,600 और महंगाई भत्ता ₹28,408 है, तो एकमुश्त भुगतान ₹2,87,028 होगा।  

– *पारिवारिक पेंशन*: यदि कर्मचारी का निधन हो जाता है, तो उसकी विधवा/विधुर को 60% पेंशन मिलेगी।  

*4. पेंशन योजना की अन्य विशेषताएँ*  

– पेंशन भुगतान महंगाई राहत के अनुसार समय-समय पर संशोधित किया जाएगा।  

– कर्मचारी अपनी संचित राशि का अधिकतम 60% तक एकमुश्त निकाल सकता है, जिससे पेंशन राशि आनुपातिक रूप से घट जाएगी।  

– यदि कर्मचारी ने 10 वर्षों की न्यूनतम सेवा पूरी नहीं की है, तो उसे यूपीएस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।  

यह योजना *राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS)* के अंतर्गत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है और 1 अप्रै

ल 2025 से लागू होगी।

सारांश साभार: AI🚩

पेंशन योजना (UPS) की का सारांश

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp