नियम👉 परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु, प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगी फैमिली आईडी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

primarymaster.in

Updated on:


 *#FAMILY ID*

*नियम*

👉 परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

👉परिवार रजिस्‍ट्रेशन हेतु सभी सदस्‍यों का मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्‍यम से e-KYC किया जाना अनिवार्य है, जिसके लिये सभी सदस्‍यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये।

👉ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्‍ध है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही फैमिली आई0डी0 होगी तथा उनको फैमिली आई0डी0 बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरान्त आधार संख्या डालकर फैमिली आई0डी0 डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।

👉ऐसे व्‍यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुये हैं, उन्‍हें किसी अन्‍य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है।

👉रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में समस्‍त आवश्‍यक जानकारी पूर्णत: सही भरें, जिससे कि सत्‍यापन आसानी से किया जा सके।

👉 *आसान स्टेप्स में खुद ही बनाए फैमिली आईडी कार्ड*

👉 *सबसे पहले आप familyid.up.gov.in साइट पर जाएं*

👉 *रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।*

👉 *उसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।*

👉 *एक ओटीपी और एक कैप्चा आएगा, उसे दर्ज करें।*

👉 *इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।*

👉 *इसके बाद क्रमश एक एक सदस्य इसी प्रकार जोड़ते जाएं और अंत में फाइनल सबमिट कर दें।*

आज बाराबंकी में तो कल आपके जनपद में भी ऐसा आदेश आएगा…

*यदि राशन कार्ड आपके या आपके परिवार के नाम से हो तो वहां से नाम डिलीट करवा दें।

FAMILY ID: नियम👉 परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु, प्रदेश के सभी परिवारों को मिलेगी फैमिली आईडी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp