शिक्षक को चकमा देकर 7300 ले उड़े उचक्का

primarymaster.in

Updated on:


 सुकरौली बाजार। हाटा कोतवाली के फोरलेन स्थित जोलहिनिया के पास शुक्रवार को दोपहर कार सवार उचक्कों ने शिक्षक को चकमा देकर 7300 रुपए व तीन एटीम कार्ड, दो मोबाईल सिम लेकर चम्पत हो गये। हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड नं 7 दीनदयाल उपाध्याय निवासी अरविन्द कुमार मिश्र जो पेशे शिक्षक है। परिवार सहित गोरखपुर में रहते है। हाटा कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को दोपहर 330 बजे वह घर जाने के लिए हाटा बस स्टैण्ड पर खड़े थे। इसी बीच एक कार से उतर कर एक व्यक्ति आया वह गोरखपुर जाने की बात कह कर उन्हे कार के पास ले गया। कार में पहले से एक चालक मौजूद था। मुझे गोरखपुर छोड़ने की बात कह कर कार में बैठाया और गोरखपुर की तरफ निकल गया। सुकरौली पहुंचने पर कार में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि आरबीआई का 72 लाख रुपये का लूट हुआ है। आगे आरबीआई केअधिकारी चेक कर रहे है। अपना एटीएम कार्ड व पैसा अपना निकाल कर मुझे दे दें।

धोखें में मुझे लेकर मेरा मोबाइल व पासवर्ड भी पूछ लिया। जोलहिनिया के आगे पहुंचते ही एक सफेद रंग की कार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उसी कार में आरबीआई के अधिकारी जांच कर रहे है। मुझे यह कह कर कार से उतार कर एक कागज के लिफाफे को पकड़ा कर कहा कि यह आपका सामान है। मुझे कार से उतार कर कार लेकर गोरखपुर की तरफ चल दिये। कुछ समय बाद वह मेरे खाते से 2800 रुपये भी सोनबरसा एटीम से निकाल लिए । पीड़ित शिक्षक अरविन्द कुमार मिश्र ने हाटा कोतवाली पहुंच घटना की लिखित तहरीर दे दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हाटा कोतवाली क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिक्षक के साथ घटना की जानकारी हुई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

शिक्षक को चकमा देकर 7300 ले उड़े उचक्का

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp