प्रधानाचार्या समेत 35 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

primarymaster.in

Updated on:


 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कासगंज ने 35 पदों पर भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें प्रधानाचार्य, पीजीटी, लैब असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा और दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ संलगन कर तय पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2025 है।

योग्यता पदानुसार आठवीं, 10वीं,12वीं, बीकॉम और संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।

वेतनमान पदानुसार 7,147 रुपये से 30,000 रुपये।

आयु सीमा न्यूनतम 25 और अधिकतम 60 वर्ष से कम हो।

● आयु सीमा की गणना 01 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

● चपरासी, चौकीदार और रसोइया के पद चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट https//kasganj.nic.in

यहां भेजें आवेदन

● कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास भवन के पीछे, प्रह्लादपुर, सोरो रोड, कासगंज-207403

प्रधानाचार्या समेत 35 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp