मुरादाबाद,यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान जौनपुर के बाद अब मुरादाबाद में हिजाब को लेकर जमकर शोर-शराबा हुआ। परीक्षा देने आई चार छात्राओं को हिजाब पहनकर अंदर जाने से रोका गया तो उन्होंने विरोध कर दिया।
छात्राओं कहा कि वे हिजाब नहीं उतारेंगी भले ही उन्हें परीक्षा छोड़नी पड़े। विवाद बढ़ा तो डीआईओएस को सूचना देने के साथ ही पुलिस भी बुला ली गई। डीआईओएस ने महिला शिक्षकों से जांच कराने के बाद चारों छात्राओं को हिजाब में ही पेपर देने की इजाजत दे दी।
विवाद सोमवार को भोजपुर क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित वाईपी सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुआ। सुबह की पाली में हिजाब में हिंदी का पेपर देने आई छात्राओं को चेकिंग के दौरान गेट पर रोक दिया गया।
जब उनसे हिजाब उतारने को कहा गया तो उन्होंने इससे मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें परीक्षा छोड़ना मंजूर है लेकिन हिजाब उतारना नहीं। इस पर वहां शोर-शराबे की स्थिति बन गई। विवाद बढ़ा तो केंद्र व्यवस्थापक ने डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय को पूरे मामले की जानकारी दी। डीआईओएस ने एकांत में छात्राओं की जांच शिक्षिकाओं से कराकर हिजाब में ही परीक्षा देने की अनुमति दे दी। छात्राओं के अभिभावकों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। कहा कि इस बारे में उन्हें पहले ही बताया जाना चाहिए था।
हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची ं छात्राओं को महिला शिक्षक ने गेट पर रोका था। पहचान के लिए कहने के बाद भी छात्राओं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया। बाद में पहचान करने के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दे दी गई थी।
-कुलदीप कुमार, प्रधानाचार्य
-सीताराम येचुरी, माकपा
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA