सासाराम। जिले की 45 विद्यालयों में छात्रों से अधिक संख्या शिक्षकों की है। इन 45 विद्यालयों में एक से लेकर सिर्फ तीन बच्चों को ही नामांकन अब तक हो पाया है। जबकि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या 3-5 के बीच है।
वहीं जिले की 14 विद्यालयों में सिर्फ एक छात्र का ही नामांकन हुआ है। जबकि 14 अन्य विद्यालय में नामांकित होने वाले छात्रों की संख्या दो है। 17 ऐसे विद्यालय हैं, जिसमें नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या सिर्फ तीन है। साथ हीं जिले की 148 विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें नामांकित छात्रों की संख्या 10 या इससे कम है। ऐसे में नामांकन को लेकर चलाए गए विशेष प्रवेशोत्सव पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।
विदित हो कि जिले की सरकारी विद्यालयों में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रवेशोत्सव अभियान की शुरूआत एक अप्रैल 2024 से की गई थी। प्रवेशोत्सव के दौरान छह से 14 आयु वर्ष के बच्चों का नामांकन विद्यालय द्यालय में कराने का निर्देश था। नामांकन को लेकर कमेटी का भी गठन भी किया गया था। जिसमें डीएम, डीईओ, डीपीओ (माध्यमिक व आईसीडीएस) के साथ जीविका डीपीएम को भी रखा गया था। विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन को लेकर शिक्षक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ जिले की शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को भी नामांकन में गति लाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, परिणाम अपेक्षा के ठीक विपिरित है। 14 विद्यालयों में हुआ सिर्फ एक बच्चों का नामांकन जिले की 14 ऐसे विद्यालय हैं। जिसमें अब तक नामांकित छात्रों की संख्या एक है। जिसमें बिक्रमगंज प्रखंड की न्यू पीएस नाजीरगंज व पीएस अमापोखर, काराकाट प्रखंड की श्री आनंत संस्कृत मध्य विद्यालय गोराड़ी, पीएस चिक्सील बाल व लक्ष्मीनारायण संस्कृत उच्च विद्यालय, नासरीगंज प्रखंड की रामनारायण संस्कृत उच्च विद्यालय बाराडीह, नोखा प्रखंड की पीएस चनका, राजपुर प्रखंड की उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिनौरिया, सासाराम प्रखंड की न्यू पीएस अमरी, गवर्मेंट ओबीसी गर्ल्स स्कूल मोकर, राजकीय अनुसूचित जाति अवासीय विद्यालय व मरदसा खानकाह कबीरिया, शिवसागर प्रखंड की न्यू पीएस जीगना व पीएम दरंगिया शामिल है। उक्त विद्यालय में अब तक सिर्फ एक छात्र का नामांकन हुआ है।
45 विद्यालयों में एक से तीन के बीच नामांकन: जिले की 45 ऐसे विद्यालय हैं। जिसमें नामांकित छात्रों की संख्या एक से तीन के बीच है। जिसमें अकोढ़ीगोला प्रखंड में एक, बिक्रमगंज प्रखंड में तीन, चेनारी में एक, दावथ में एक, दिनारा में दो, काराकाट में सात, करगहर में एक, कोचस में एक, नासरीगंज में तीन, नोखा प्रखंड में छह, राजपुर में दो, संझौली में एक, सासाराम में आठ, शिवसागर में सात व सूर्यपुरा प्रखंड के एक विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या एक से तीन के बीच है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA