ब्राह्मण शिक्षिका ने कहा, यादव संचालक ने स्कूल से निकाला – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


 

बकेवर (इटावा)। बकेवर के

दांदरपुर गांव में रहने वाली शिक्षका रेनू दुबे ने स्कूल संचालक पर उसे स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि स्कूल संचालक यादव जाति के हैं, इसलिए उसे स्कूल से हटा दिया है। बता दें कि दांदरपुर गांव में भी यादव जाति के भागवताचार्यों पर जाति छिपाने आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया गया था। तब से यह मुद’दा राजनीतिक सनसनी बना है।

दांदरपुर की रहने वाली रेनू दुबे डीएल इंटरनेशनल स्कूल निबाड़ी में पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि पति की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। 12 साल की बेटी की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह स्कूल में पढ़ाने लगीं। 23 जून को वह स्कूल की ओर

दांदरपुर की रहने वाली शिक्षिका बच्चों के प्रवेश के लिए गई थी खितौरा गांव

से गांव खितौरा में बच्चों के प्रवेश के लिए संपर्क करने गईं थीं। आरोप है कि कुछ युवाओं ने रोका और नाम व पता पूछा। नाम रेनू दुबे और गांव दांदरपुर सुनकर युवाओं ने उसके साथ अभद्रता की। कहा कि अब हम तुम्हारी चोटी काट दें तो कैसा लगेगा। तुम्हारे गांव के ब्राह्मणों ने जो किया है, उसकी सजा यही है। यह सुनकर वह घबरा गई और घर आ गई।

आरोप है कि अगले दिन प्रबंधक रंजीत यादव ने फोन कर नौकरी से निकालने की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद उसके दरवाजे पर पीएसी भी तैनात की गई है। वहीं, प्रबंधक रंजीत यादव का कहना है कि शिक्षिका को निकाला नहीं है। वह एक तारीख से फिर स्कूल आएंगी

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp