पदोन्नत प्रधानाध्यापक नए सिरे से पाएंगे तैनाती – UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News

primarymaster.in


राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका और राजकीय इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत 299 शिक्षकों की नए सिरे से तैनाती होगी।

शासन के विशेष सचिव उमेश चन्द्र ने अधीनस्थ राजपत्रित (पुरुष/महिला शाखा) खा) में रिक्त पदों पर पदोन्नति प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदोन्नति पदस्थापन के विद्यालय में संशोधन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव से प्रस्ताव मांगा है। निदेशक ने नौ मई को रिपोर्ट भेजी थी कि 28 मार्च को जिन 383 शिक्षकों का पदस्थापन आदेश जारी हुआ था उनमें से दो शिक्षकों और पांच शिक्षिकाओं ने पदोन्नति लेने से इनकार कर दिया जबकि 77 ने ही कार्यभार ग्रहण किया।

पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले 299 शिक्षकों में से अधिकांश ने अपनी विभिन्न पारिवारिक एवं स्वास्थ्यगत परिस्थितियों का हवाला देते हुए संशोधन का अनुरोध किया था।

इस पर विशेष सचिव ने दिव्यांगजन, असाध्य बीमारी और कैंसर पीड़ित कार्मिकों या उनके आश्रित को उनके द्वारा मांगे गए विद्यालय में पदस्थापित करने तथा यदि पद रिक्त न हो तो वरिष्ठता के क्रम में सबसे निकट के विद्यालय में पदस्थापित करने के आदेश दिए हैं

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp