सोने और चांदी के नए कीर्तिमान बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1.20 लाख के नए सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गईं। वहीं, चांदी के भाव भी 1.50 लाख के पार निकल गए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 शुद्धता वाला सोना 500 रुपये चढ़कर रिकॉर्ड 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसका भाव सोमवार को 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। इसके अलावा, चांदी के दाम 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गए। सोमवार को यह सात हजार रुपये चढ़कर रिकॉर्ड 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
वहीं, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को पांच पैसे टूटकर 88.80 प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।
रुपये ने गोता लगाया
सोना
31 जुलाई : 98,020
31 अगस्त : 1,01,570
30 सितंबर : 1,20,000
चांदी
31 जुलाई : 1,12,000
31 अगस्त : 1,20,000
30 सितंबर : 1,50,500
रुपये में गिरावट
31 जुलाई : 87.63
31 अगस्त : 87.58
30 सितंबर : 88.79
टूटा : 1.21
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA