माध्यमिक स्कूलों में बढ़ी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी, 234 दिन होगी पढ़ाई

primarymaster.in


 लखनऊ :राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश नए वर्ष से बढ़ाया गया है। इन स्कूलों में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। वर्ष 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया। माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। अवकाश, ग्रीष्मावकाश और रविवार की कुल 119 छुटिट्यां होंगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू हो रहीं परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवस में होंगी। वहीं 234 दिन पढ़ाई होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के अवकाश का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया। पहले की ही तरह विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा। जिसकी सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी। महिला शिक्षकों को करवा चौथ का अवकाश दिया जाएगा। ऐसे ही क्षेत्र विशेष में हरि तालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संक्ठा चतुर्थी, हलषष्ठी अथवा ललई छठ, जीउतिया व्रत अथवा अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिला शिक्षकों को प्रधानाचार्य उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर इनमें से कोई दो अवकाश देंगे।

राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महापुरुषों के साथ-साथ स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों एवं प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्म दिवस पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। रविवार या किसी अन्य अवकाश होने की स्थिति में उसके अगले दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

माध्यमिक स्कूलों में बढ़ी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी, 234 दिन होगी पढ़ाई

Rating: 4.5
Diposkan Oleh:
Updatemarts

Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA

Leave a Comment

Telegram
WhatsApp
WhatsApp