कानपुर। चकेरी के चरारी स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक में हिजाब पहनकर आने पर अभिभावकों को रोक दिया गया। इससे हंगामा हो गया। अभिभावकों और प्रबंधन के बीच कहासुनी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
अभिभावकों का कहना है कि शुक्रवार रात स्कूल की ओर से भेजे गए मैसेज में लिखा था कि मीटिंग में नकाब पहनकर न आएं। इसके बावजूद शनिवार सुबह कुछ महिला अभिभावक बच्चों के साथ जब स्कूल पहुंचीं तो प्रबंधन ने उन्हें रोक दिया। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई और विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह मामला बढ़ता चला गया और स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर मामला शांत कराया। प्रधानाचार्या ने सफाई दी कि स्कूल परिसर में पहचान की सुरक्षा को देखते हुए चेहरा खुला होना जरूरी है। यह नियम सभी के लिए समान है। उन्होंने बताया कि स्कूल में मुस्लिम छात्राएं भी हिजाब पहनकर आती हैं लेकिन कक्षा में जाने से पहले उसे उतारकर रख देती हैं और छुट्टी होने पर फिर से पहन लेती हैं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच गलतफहमी के चलते विवाद हुआ था। पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई। किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | Updatemarts | Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Uptet News | primarykamaster | SHIKSHAMITRA